जिंदगी मुझे था तुझ पे भरोसा... बता तू खामोश क्यूँ है......
सब गिले शिकवे भुला कर तुझको था अपना बनाया....
दफन करके रूह को..रुसवा हुए सो अलग...
अब मुझे अफ़सोस है , क्यूँ न समझा मेरी तक़दीर को ...
गिला तो अब तुझसे ही है .ऐ जिंदगी...बता तू खामोश क्यूँ है...
जिंदगी मुझे था तुझ पे भरोसा......
हँसते हँसते दर्द सहकर मैंने तेरा घर सजाया....
अश्क पाए सोज़ खोयी, रंजिशे पाई बहुत सी....
अब तरस आता है मुझको, देख सूनी शाम को...
क्या दिया तेरी तिशनगी ने तुझको...मिला सूनापन ही ना.....
करम तेरा ही है ऐ जिंदगी बता तू मायूस क्यूँ है..
जिंदगी मुझे था तुझ पे भरोसा......
सांसे थी जब मेरी मद्धम तुमने मुझको आस दी..
जीने के जब बारी आई तुम ना मेरे साथ थी...
कण कण मेरा था तुझमें ही अब मन मेरा आजाद है...
छोड़ कर अपना बसेरा...... पंछी बनकर उड़ चला,....
छूने को आकाश है पर पलके मेरी नम हैं.....
गिला तो अब भी है....ऐ जिंदगी...बता तू खामोश क्यूँ है...
जिंदगी मुझे था तुझ पे भरोसा..........
......
VEER
Life Without Limits: Inspiration for a Ridiculously Good Life
Life as We Know It
Life Unexpected: The Complete First and Second Seasons
No comments:
Post a Comment