Sunday, December 19, 2010

teri palke....



साँसे भी तेरी है, कैसे मैं जियूं भला....
धड़कन भी तेरी है, कैसे ये धडके जरा....
मुझको बता न तू , कुछ तो बता, कुछ तो बता....
बोलो ना बोलो ना, इक बार तो बोलो भला....
आओ ना आओ ना इक बार तो आओ जरा....
कुछ तो बता शोना, कुछ तो बता....

लेकर इन यादों को जाऊं मैं कहाँ कहाँ......
हौले से आकर तुम, सपनो को चूमो ना....
मेरे शोना तू आ, मेरे शोना तू आ मेरे शोना....
आओ ना आओ ना इक बार तो आओ जरा....
कुछ तो बता शोना, कुछ तो बता....

तेरी ही पलकों से देखूं मैं सारा समां.....
तेरी ही खुशबू से महके है सारा जहाँ...
तुझसे है ये ख़ुशी ....तुझमें हूँ मैं कही...

कह दो ना कह दो ना तुम ही हो मेरे शोना.....
मेरे शोना तू आ, मेरे शोना तू आ मेरे शोना....
आओ ना आओ ना इक बार तो आओ जरा...



VEER

No comments: